लवणों को कोशिका में अवशोषण के लिए तीन स्तर पर अवरोधकों को पार करना पड़ता है। (सत्य / असत्य)

महत्त्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions)

रिक्त स्थान भरो / सत्य या असत्य लिखो / एक शब्द दें

(Fill in the Blanks / Write True or False / Give One Word)

1.लवणों / आयनों का निष्क्रिय अवशोषण………………….. की दिशा में होता है।

Passive absorption of salts/ions occurs in the direction of

2……………………से लवण वापस बाहर नहीं हो सकते।

The salts cannot diffuse out of………..

  1. सायनाइड की उपस्थिति में लवण अवशोषण……….. हो जाता है।

Mineral absorption ………………….. in the presence of cyanide.

  1. संतृप्ति प्रभाव से सक्रिय लवण अवशोषण के………………को समर्थन मिलता है।

Saturation effects provides support in favour of —-

  1. बाह्य दिकस्थान से आंतरिक दिक्स्थान तक लवणों का स्थानान्तरण सामान्यतः ………………….. द्वारा होता है।

Generally transfer of minerals from outer free space to inner free space occurs through

  1. बाह्य दिक्स्थान से लवण पुनः बाहर नहीं जा सकते। (सत्य / असत्य)

Salts can not diffuse out of outer free space again. (True/False)

  1. लवणों को कोशिका में अवशोषण के लिए तीन स्तर पर अवरोधकों को पार करना पड़ता है। (सत्य / असत्य)

Salts have to cross barriers at three levels for absorption in the cell.  (True/False)

  1. सक्रिय अवशोषण में साम्यवस्था स्थापित नहीं होती है। (सत्य / असत्य)

Equilibrium is not established in active absorption.  (True/False)

  1. वाहक प्रोटीन द्वारा चैनल प्रोटीनों की अपेक्षा अधिक तीव्रता से लवणों का अंतर्ग्रहण (uptake) होता है। (सत्य/असत्य) Uptake of salts occurs more rapidly by carrier proteins as compared to channel proteins. (True/False)
  2. कार्बोनिल अम्ल विनियम सिद्धान्त के अंतर्गत मृदा विलयन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। (सत्य / असत्य)

Soil solution has important role under carbonic acid exchange theory. (True/False)

  1. एक धनावेशित आयन के अवशोषण के बदले में दूसरे धनावेशित आयन का बाहर निकलता क्या कहलाता है ? What is outward diffusion of cations in exchange of inward diffusion of cations called?
  2. लवण अवशोषण के लिए वाहक संकल्पना किस ने दी थी?

Who gave the carrier concept of salt absorption ?

  1. बाह्य दिकस्थान में क्या शामिल किया जाता है ?

What is included in outer free space?

  1. आयनों की निश्चित मात्रा से अधिक सान्द्रता बढ़ाने पर भी अवशोषण नहीं बढ़ता। यह प्रभाव क्या कहलाता है ? When the concentration of ions is increased beyond a certain limit, absorption rate does not increase. What is this called?
  2. निष्क्रिय अवशोषण का प्रदर्शन किसने किया ?

Who demonstrated passive absorption ?

  1. द्रव्यमान अवधारणा के मुख्य समर्थक कौन है ?

Who is the main supporter of mass flow typthesis?

उत्तर (Answer )

  1. सान्द्रता प्रवणता, (Concentration gradient) 2. आंतरिक दिकस्थान, (Internal free space)
  2. अवरुद्ध, (Blocked ) 4. वाहक सिद्धान्त (Carrier concept) 5. वाहकों द्वारा, (Through carrier) 6. असत्य, (False ). 7. सत्य, (True) 8. सत्य, (True) 9. असत्य, (False ) 10. सत्य, (True)
  3. आयन विनियम, (lon exchange) 12. वॉन डेन होनर्ट, (Von dan Honart) 13. कोशिका भित्ति एवं अंतराकोशिकी अवकाश (intercellular), (Cell wall and intercellular space) 14. संतृप्ति प्रभाव (Saturation effect) 15. क्रिस एवं राबर्टसन (Chris and Robertson) 16. हिलेमो, काइनिन क्रेमर (Hilemo, Kinin and Krammer)

अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न (Very Short Answer Type Questions)

  1. सक्रिय अवशोषण की दो मुख्य विशेषताएं लिखें।

Write two important characteristics of active absorption.

  1. ऑक्सजन की उपलब्धता किस प्रकार लवण अवशोषण को प्रभावित करती हैं ?

How does the availability of oxygen affect the absorption of salts ?

  1. पादप को जल से लवणों के विलयन में स्थानान्तरित करने पर क्या होता है ?

What happens when plant is transferred to salt solution from water?

  1. चैनल प्रोटीन क्या होते हैं ?

What are channel proteins ?

  1. वाहक प्रोटीन एवं पम्प में क्या अन्तर है ?

What is the difference between carrier proteins and pump?

  1. सुगमित विसरण क्या होता है ?

What is facilitated diffusion?

उत्तर (Answers)

  1. सान्द्रता प्रवणता के विरूद्ध होता है तथा उपापचयी ऊर्जा की आवश्कतानुसार होती है।

It occurs against concentration gradient and metabolic energy is required.

  1. O2 की अनुपस्थिति में सक्रिय अवशोषण के लिए ऊर्जा नहीं मिल पाती।

In the absence of oxygen, energy required for active absorption is not made available.

  1. श्वसन की दर बढ़ जाती है।

Respiration rate increases.

  1. कोशिका झिल्ली में उपस्थित चैनल युक्त प्रोटीन, इनके चैनल में से आयन भीतर बाहर जाते हैं।

Proteins with channels found in cell membrane, ions move in and out through these channels.

  1. पम्प के माध्यम से आयन स्थानान्तरण में ऊर्जा आवश्यक है, वाहक प्रोटीन के माध्यम से नहीं ।

Ion transfer through pump needs energy and not in case of carrier mediated transfer.

  1. सुगमित विसरण वाहक प्रोटीन के माध्यम से बिना उर्जा खर्च किये होता है।

Facilitated diffusion occurs through carrier protein without expenditure of energy.

निबन्धात्मक प्रश्न (Essay Type Questions)

  1. लवण अवशोषण से आप क्या समझते हैं ? पादप मूल में किस से लवणों का अवशोषण होता है।

What do you understand by mineral absorption ? From which part salts are absorbed in plant roots?

  1. निष्क्रिय अवशोषण के बारे में विस्तार से लिखें ।

Write in detail about passive absorption.

  1. सक्रिय अवशोषण की विभिन्न क्रिया विधियों के बारे में बतायें।

Write about various mechanism of active absorption.

  1. सक्रिय व निष्क्रिय अवशोषण में अन्तर बतायें। …

Give the differences between active and passive absorption.

  1. अवशोषण एवं अधिशोषण में अन्तर बतायें

Give difference between absorption and adsorption.

  1. निम्न पर टिप्पणी लिखें।

Write short notes on the following-

(i)अवरोधक झिल्ली में स्थानान्तरण प्रोटीन (Transport proteins in barrier membrane)

(ii).डोनेन साम्यवस्था (Donnan equilibrium)

(iii). धनायन विनियम (Cation exchange)

(iv).सक्रिय अवशोषण एवं वाहक प्रोटीन (Active absorption and carrier protein)

(v). सक्रिय अवशोषण में CAMP की भूमिका (Role of cAMP in active absorption)

(vi). सक्रिय अवशोषण में ATP की भूमिका (Role of ATP in active absorption)