JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: chemistry

रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी , रेडियोसक्रियता या radioactivity was discovered by whom in hindi

radioactivity was discovered by whom in hindi discovery  or discovered by रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी , रेडियोसक्रियता ?

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता नहीं दर्शाता है?
(अ) यूरेनियम (ब) थोरियम
(स) एल्युमीनियम (द) पोलोनियम
S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10़2) स्तरीय परीक्षा, 2014
उत्तर-(स)

रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?
(अ) रदरफोर्ड (ब) हेनरी बेकेरल
(स) रोएंटजेन (द) आइंस्टीन
S.S.C.  मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
उत्तर-(ब)
रेडियोधर्मिता की खोज हेनरी बेकेरल ने की थी। किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ जैसे- यूरेनियम, थोरियम, रेडियम आदि से स्वतः ही (a α,β तथा γ) किरणें निकलने की घटना ‘रेडियोधर्मिता‘ कहलाती है।

एल्युमीनियम प्राकतिक रेडियोएक्टिवता को नहीं दर्शाता है जबकि अन्य रेडियोएक्टिव तत्त्व हैं।
रेडियोधर्मी अक्रिय गैस क्या है?
(अ) Xe (ब) He
(स) Ne (द) Rn
S.S.C.  स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2014
उत्तर-(द)
अक्रिय या नोबल गैस 6 होती हैं- हीलियम, निऑन, आर्गन, किटॉन जीनॉन तथा रेडॉन। इनमें से रेडॉन, रेडियोधर्मी अक्रिय गैस है।
रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं होता?
(अ) गामा-उत्सर्जन (ब) ऑक्सीकरण
(स) अल्फा-उत्सर्जन (द) बीटा-उत्सर्जन
S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013
उत्तर-(अ)
रेडियोधर्मी पदार्थ में गामा-उत्सर्जन के दौरान कोई परिवर्तन नहीं होता।
रेडियोधर्मिता किसका अवखंडन/विखंडन है?
(अ) नाभिकीय/न्यूक्लियस (ब) ऑयन
(स) अणु (द) परमाणु
S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013
उत्तर-(अ)
रेडियोधर्मिता परमाणु नाभिक का विखंडन होता है।

विविध उपयोगी रासायनिक यौगिक
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्न (2016)
नाइट्रोजन यौगिकीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें-
– ऑर्गेनिक नाइट्रोजन प्रोटीन में रूपांतरित होती है
अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं?
– कार्बन डाइऑक्साइड
क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम क्या है? – सोडियम सिलिकट
गहरे समुद्र के गोताखोरों की ऑक्सीजन आपूर्ति में हीलियम मिलाई जाती है, क्योंकि
-यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन की अपेक्षा खून में कम घुलनशील होती है
ऐल्डहाइड क्या है? – प्रबल लघुकारी एजेंट
काला फॉस्फोरस, श्वेत फॉस्फोरस, बैंगनी फॉस्फोरस एवं लाल फॉस्फोरस में से फॉस्फोरस का कौन-सा रूप सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील है? -श्वेत फॉस्फोरस
सीमेंट का रासायनिक संयोजन क्या है?
– चूना पत्थर, मिट्टी और जिप्सम
नाइट्रिक अम्ल स्वर्ण, तांबा, जस्ता तथा लोहा में से किसके साथ अभिक्रिया नहीं करता है? – स्वर्ण
शक्कर के किण्वन के दौरान कौन-सा यौगिक हमेशा बनता है?
– इथाइल एल्कोहल
काष्ठ कोयला, सक्रियित काष्ठ कोयला, सक्रियित नारियल काष्ठ कोयला एवं कार्बन कज्जल में से कौन सा सबसे अच्छा अधिशोषक है?
– सक्रियित नारियल काष्ठ कोयला
विविक्तियां (<1µm आकार) जो अनिश्चित काल तक वायु में निलंबित रहती है और वायु प्रवाह द्वारा अंतरित होती है, क्या कहलाती है?
– एयरोसोल
कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है? -हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का
जियोलाइट क्या है? – हाइड्रेटेड सोडियम एल्युमीनियम सिलिकेट
विश्व में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है?
– कूड़ा और कचरा
अम्ल वर्षा किसके द्वारा हुए प्रदूषण से होती है?
– नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड से
‘आर्क वेल्डिंग‘ में ऑर्गन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि-
– धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता कम होती है।
अक्रिय गैसें होती हैं।
– रासायनिक रूप से अक्रियाशील
मृदा जल के माध्यम से शीर्ष मृदा से अवमृदा में खनिजों के स्थानांतरण की क्रिया को क्या कहते हैं? -प्रक्षालन
उर्वरकों के रूप में कौन से कैल्शियम लवण प्रयुक्त होते हैं?
-कैल्शियम सल्फेट
फॉर्मिक एसिड किसके द्वारा उत्पन्न होता है? -लाल चीटी
मधुमक्खी के डंक में क्या होता है? -अम्लीय तरल
विरंजन, उपचयन, अधिशोषण तथा न्यूनीकरण में से किसके द्वारा सक्रिय काठ कोयला का प्रयोग करते हुए शुद्ध तत्वों में से रंजक पदार्थों को दूर किया जाता है? – अधिशोषण
नींबू का खट्टा स्वाद किसकी मौजूदगी के कारण होता है ?
– साइट्रिक एसिड
जब सोडियम बाइकार्बोनेट को अत्याधिक गर्म किया जाता है, तो क्या उत्पाद बनता है?
– सोडियम कार्बोनेट
एक्स-रे के संबंध में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है? -इसमें कम भेदन क्षमता होती है।
कृषि, न्यूक्लियर पावर संयंत्र, उत्पादन उद्योग तथा पैकिंग उद्योग में से कौन सबसे ज्यादा ठोस अपशिष्ट उत्पन्न करता है,
– उत्पादन उद्योग
उस रसायन का नाम बताइए जो आम को पकाने के काम आता है।
– कैल्शियम कार्बाइड
विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है?
– क्लोरीन
फॉस्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता है?
– क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है
चांदी, हवा में की उपस्थिति के कारण संक्षारित हो जाती है।
– हाइड्रोजन सल्फाइड
जैव उर्वरक नाइट्रोजन को किसमें परिवर्तित करते हैं? – नाइट्रेटों में
सिलिका जैल क्या है? – सुखाने वाला पदार्थ
कौन कार्बोलिक अम्ल के नाम से जाना जाता है? -फिनोल
नाइट्रस ऑक्साइड, नाइट्रोन परॉक्साइड, नाइट्रोजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड में से कौन-सी गैस को ‘हास्य गैस‘कहते हैं?
– नाइट्रस ऑक्साइड
अनेस्थेटिक्स के रूप में N2, N2O, CH4 तथा CO2 में से क्या प्रयोग किया जाता है? – N2O
दर्द निवारक मरहम, ऑयोडेक्स में से किसकी गंध आती हैं?
-मिथाइल सेलिसिलेट
अत्यधिक पसीने को रोकने के लिए प्रिकली हीट पाउडर मे कौन-से यौगिक का प्रयोग किया जाता है? -बोरिक अम्ल
एल्युमीनियम, उर्वरक, सीमेंट तथा शैल रसायन में से किस उद्योग द्वारा चूने (चूनाष्म) का प्रयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है?
– सीमेंट
टाइनाइट्रोटोल्यून का प्रयोग कहां किया जाता है?
-विस्फोटक के रूप में
नाइट्रीकरण किसे परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया है?
– अमोनिया को नाइट्राइट में
सिरके का रासायनिक नाम क्या है? – एसीटिक अम्ल

ऑफलाइन परीक्षा प्रश्न (2006-2015)
निम्नलिखित में से कौन-सा सहसंयोजक यौगिक है?
(अ) कैल्शियम क्लोराइड (ब) मैग्नीशियम फ्लुओराइड
(स) सोडियम क्लोराइड (द) कार्बन टेट्राक्लोराइड
S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
उत्तर-(द)
सहसंयोजी यौगिकों में ‘अधातु यौगिक‘ (Non-Metal Compound) इलेक्ट्रॉन युग्मों के साझा द्वारा एक-दूसरे से बंधे होते हैं, जैसे – CCI4, CO2, H2O आदि।
निम्न में से विषमचक्रीय यौगिक का उदाहरण कौन-सा है?
(अ) एन्थ्रेसीन (ब) नैफ्थलीन
(स) फ्यूरॉन (द) बेंजीन
S.S.C.  संयुक्त हायर सेकण्डरी (10़2) स्तरीय परीक्षा, 2013
उत्तर-(स)
फ्यूरॉन एक विषमचक्रीय कार्बनिक यौगिक है।
उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व प्रयोग में लाया जाता है?
(अ) फ्लुओरीन (ब) पोटैशियम
(स) सीसा (द) एल्युमीनियम
S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2011
उत्तर-(ब)
मुख्य रूप से तीन प्रकार के उर्वरक होते हैं, जिन्हें नाइट्रोजन, फॉस्फेट तथा पोटाश कहते हैं। पोटाश उर्वरक पोटैशियम से प्राप्त होता है।
सही कथन का चयन करिए
(अ) मिश्रण समांगी होते हैं
(ब) एक मिश्रण में घटक नियत अनुपात में उपस्थित होत हैं
(स) किसी मिश्रण के घटकों को पृथक नहीं किया जा सकता है
(द) एक मिश्रण के गुणधर्म उसके घटकों के समान ही होते हैं
S.S.C.CPO परीक्षा, 2012
उत्तर-(द)
एक मिश्रण वह अशुद्ध पदार्थ है जो दो या दो से अधिक शुद्ध के किसी भी अनुपात में बिना रासायनिक संयोग के मिलने से बनता है तथा इसके अवयवी पदार्थों को सरल, यांत्रिक या विधियों द्वारा पृथक किया जा सकता है। एक मिश्रण के गुण धर्म उसके घटकों के समान ही होते हैं।
नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक के उत्पादन का मुख्य स्रोत क्या है?
(अ) अमोनिया (ब) नाइट्रिक अम्ल
(स) नाइट्रोजन (द) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2011
उत्तर-(अ)
यद्यपि वातावरण में उपस्थित नाइट्रोजन मुक्त अवस्था में रहता है। हैेबर विधि द्वारा नाइट्रोजन से अमोनिया बनाया जाता है जिसके ऑक्सीकरण के उपरांत नाइट्रेट तथा नाइट्राइट बनता है जो नाइटोजनयुक्त उर्वरक के उत्पादन में आवश्यक होता है।
निम्नलिखित में से किसमें नाइट्रोजन तत्त्व नहीं होता है?
(अ) चूने का सुपर फास्फेट
(ब) यूरिया
(स) भारतीय नमक शोरा
(द) मिर्ची नमक शोरा
S.S.C.  मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013
उत्तर-(अ)
चूने का सुपर फास्फेट एक उर्वरक है जिसका रासायनिक सूत्र Ca (H2PO4)2 होता है। अतः इसमें नाइट्रोजन तत्त्व नहीं होता है।
समुद्र के जल में औसत लवण की मात्रा कितनी है?
(अ) 12.3% (ब) 1%
(स) 3.5% (द) 10%
S.S.C.  स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2014
उत्तर-(स)
समुद्र के जल में औसत लवण की मात्रा लगभग 3.5% अर्थात् 35 ग्राम/ली. होती है।
निम्नलिखित का मिलान करिए-
(अ) कॉपर सल्फेट 1. उर्वरक
(ब) पेनिसिलिन 2. कीटनाशी
(स) यूरिया 3.फंगसनाशी
(द) मैलैथायान 4. प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक)
A B C D
(अ) 1 2 3 4
(ब) 2 4 1 3
(स) 3 4 1 2
(द) 4 3 2 1
S.S.C.CPO परीक्षा, 2012
उत्तर-(स)
सही सुमेलन हैं –
कॉपर सल्फेट – फंगसनाशी
पेनिसिलिन – प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक)
यूरिया – उर्वरक
मैलैथायान – कीटनाशी
सक्रियित आपंक उपचार को क्या कहते हैं?
(अ) रसायनिक उपचार (ब) प्रारंभिक उपचार
(स) जैविक उपचार (द) पूर्व उपचार
S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10़2) स्तरीय परीक्षा, 2012
उत्तर-(स)
सक्रियित आपंक उपचार औद्योगिक अपशिष्ट जल और सीवेज के जल के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया है। यह जैविक उपचार (Biological Treatement) प्रक्रिया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है?
(अ) हेमेटाइट (ब) ग्रेफाइट
(स) चारकोल (द) काजल
S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
उत्तर-(अ)
हेमेटाइट कार्बन का रूप नहीं है क्योंकि हेमेटाइट का अणुसूत्र Fe2O3 होता है और यह आयरन व ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है।

Sbistudy

Recent Posts

सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ

कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें  - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…

3 weeks ago

रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?

अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…

3 weeks ago

मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi

malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…

2 months ago

कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए

राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…

2 months ago

हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained

hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…

2 months ago

तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second

Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…

2 months ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now