राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां पर स्थित है ? national rural development institute is situated at in hindi

national rural development institute is situated at in hindi

प्रश्न : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां पर स्थित है ?

उत्तर : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था हैदराबाद में स्थित है | हैदराबाद , तेलंगाना राज्य का एक शहर है | हैदराबाद की ख़ास बात और महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि यह तेलंगाना राज्य का सबसे बड़ा शहर है और यह तेलंगाना राज्य की राजधानी भी है | राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संसथान की स्थापना 2006 में की गयी थी |

यह स्वायत्त संगठन है और यह संगठन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है | ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह एक उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में कार्य करता है | यह संस्थान ग्रामीण विकास के लिए अनुसन्धान और प्रशिक्षण का कार्य करता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास किया जा सके |

प्रश्न : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर : जो नीतियाँ ग्रामीण गरीबों को लाभ पहुँचाने वाली होती है उन्हें सक्रीय करती है | ग्रामीणों में निवास करने वाले गरीबो के कल्याण से सम्बन्धित कार्यक्रमों को भी यह सक्रीय करने का प्रयास करती है और जो अधिकारी इसके सञ्चालन से सम्बन्धित है उन्हें संचालन के लिए अधिक दक्षता प्रदान करती है |

यह समय समय पर विश्लेषण करती है कि ऐसे कौन कौनसे कारक है जो ग्रामीण विकास के लिए आवश्यक है और ऐसे कौनसे कारक है जो इसमें बाधा के रूप में कार्य करते है अर्थात कौनसे ऐसे कारक है जिन्हें ग्रामीण विकास के लिए दूर करना आवश्यक है उसकी समय समय पर विश्लेष्णात्मक अध्ययन करती है |और ग्रामीण विकास और यहाँ बसने वाले गरीबों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास करती है जैसे अनुसन्धान , परामर्श कार्य , प्रलेखन आदि |