हिंदी माध्यम नोट्स
रडार का आविष्कार किसने किया ? who invented radar in hindi रडार का खोज किसने किया कौन था
रडार का खोज किसने किया कौन था रडार का आविष्कार किसने किया ? who invented radar in hindi ?
उत्तर : रडार की खोज या आविष्कार “रॉबर्ट वाटसन” द्वारा की गयी थी |
टेलीविजन के कौन से दो प्रमुख भाग होते हैं?
-(I) आइनोस्कोप व (II) काइनोस्कोप
किसके द्वारा चित्र द्वारा प्रकीर्णित प्रकाश तरंगें विद्युत् तरंगों में परिवर्तित हो जाती हैं तथा जिन्हें प्रवर्धित तथा मॉडुलित (Amplified and modulated) करके दूरस्थ स्थानों को प्रेरित कर दिया जाता है? -आइनोस्कोप
रेडियो संसूचन एवं सर्वेक्षण (Radio detection of ranging) को संक्षिप्त में क्या कहते हैं? -राडार
किसके द्वारा रेडियो तरंगों की सहायता से आकाशगामी वायुयान की स्थिति व दूरी का पता लगाया जा सकता है? -राडार के द्वारा
राडार से प्रेषित एवं वायुयान से परावर्तित तरंगों के मध्य समयान्तर ज्ञात करके वायुयान सम्बन्धित क्या सूचना प्राप्त कर सकते हैं?
-वायुयान की दूरी
धातु व तेल भंडारों का पता लगाने में किसका प्रयोग किया जाता है?
-राडार का
राडार का आविष्कार किसने किया था? -राबर्ट वाटसन ने
राडार का प्रथम आदि प्रारूप बनाने का श्रेय किसे जाता है?
-अमेरिकी वैज्ञानिक टेलर व यंग को
किस युक्ति द्वारा विकिरण के प्रेरित उत्सर्जन द्वारा एकवर्णी प्रकाश प्राप्त किया जाता है? -लेसर
लेसर की खोज किसने की थी?
-थियोडोर एच. मेमेन
मूल रूप से लेसर में किस पदार्थ का प्रयोग होता है? -माणिक्य का
लेसर तरंगों का प्रमुख गुण क्या है?
-लेसर तरंगें एकवर्णी (Monochromatic) होती हैं
लेसर के द्वारा किस स्तर तक कार्य किया जा सकता है?
-फेस्टो सेकण्ड (10-15 से)
लेसर किरणों का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है? -सी.डी. व डी.वी.डी.
डिस्कों पर आँकड़ों के संग्रहण व भण्डारण में
स्कैनर उपकरण में मुख्यतः किसका उपयोग होता है?
-लेसर किरणों का
फिंगर प्रिंट पहचान के लिए किन किरणों का प्रयोग किया जाता है?
-लेसर किरणों का
उपग्रह तथा उच्च उड़ान भरते समय एयरक्राफ्टों से खींची गई तस्वीरों के प्रसंस्करण के क्षेत्र में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
-लेसर किरणों का
परमाणुओं की आन्तरिक संरचना का विश्वसनीय ढंग से अध्ययन किन
किरणों की सहायता से किया जाता है? -लेसर किरणों द्वारा
लेसर प्रकाश द्वारा त्रिविमीय चित्र खींचने से कौन सी तकनीक संभव हो सकी? -होलोग्राफी
होलोग्राफी का प्रथम उपयोग किसने किया?
-वाई.एन. डेनीसुक (Y. N. Denisyuk)
वायुयान के उड़ान पथ का शुद्धतम निर्धारण किसके प्रयोग द्वारा किया जाता है? -लेसर तकनीक द्वारा
औद्योगिक क्षेत्र में लेसर का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?
-औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य रूप से सर्वेक्षण, डेटा, नेटवर्क उपलब्ध कराने, अत्यन्त कठोर वस्तुओं को काटने, कपड़ा काटने, पुल, भवन, सुरंग, पाइप खनन आदि के सर्वेक्षण एवं निर्माण कार्यों, बिना किसी हानि के वेल्डिंग करने, हीरे तराशने, प्लास्टिक कार्ड बोर्ड इत्यादि से सम्बन्धित उद्योगों में लेसर तकनीक का उपयोग सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
प्रतिरक्षा क्षेत्र में लेसर तकनीक का उपयोग किस प्रकार किया जा रहा है?
-लेसर का उपयोग प्रक्षेपास्त्रों तथा सामान्य अस्त्रों में लक्ष्य को दूरी का शुद्धतम अनुमान लगाने तथा उनको निर्देशित करने के लिए किया जाता है। स्टार वार्स प्रोग्राम के अन्तर्गत लेसर की विध्वंसक क्षमता का प्रयोग प्रक्षेपास्त्रों को आकाश में ही नष्ट करने में किया जाता है।
रसायन विज्ञान में लेसर का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?
-लेसर का उपयोग उपचार, उपकरण तथा रासायनिक अभिक्रियाओं में अभिप्रेरण या उत्प्रेरण के माध्यम के रूप में किया जाता है।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में लेसर तकनीक का प्रयोग किस प्रकार किया जा रहा है?
-लेसर के उपयोग से कैंसर के उपचार, हृदय की धमनियों में रक्त के जमने से उत्पन्न अवरोधों को दूर करने, नेत्रों के विभिन्न ऑपरेशनों आदि में किया जाता है
पित्ताशय तथा गुर्दे की पथरी का उपचार बिना आपरेशन किसकी सहायता द्वारा किया जा सकता है? -लेसर तकनीक द्वारा
एण्डोस्कोपी में कौन-सी किरणों की सहायता से इलाज किया जाता है? -लेसर किरणों द्वारा
एक्साइमर लैसिक लेसर द्वारा कौन सी बीमारी का इलाज किया जाता है? -स्थायी रूप से चश्मे से छुटकारा
भारत में सर्वप्रथम गैलियम, आर्सेनिक अर्द्धचालक लेसर का निर्माण कहाँ हुआ? -भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र
मेसर किसका संक्षिप्त रूप है? -विकिरण के उद्दीपन उत्सर्जन द्वारा
माइक्रो तरंगों का प्रवर्धन (Microwave amplification by
Stimulated Emission of Radiation)
मेसर का आविष्कार किसने किया था?
-तीन अमेरिकी वैज्ञानिक गोरडन, गीगर तथा टाउन्स ने
मेसर तथा लेसर में क्या अन्तर है? -लेसर में प्रकाश किरणें उत्पन्न
होती हैं, जबकि मेसर में सूक्ष्म तरंगें उत्पन्न होती हैं
समुद्र के अन्दर संदेश भेजने के लिए किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है? -मेसर तरंगों का
कृत्रिम उपग्रहों आदि का ठीक-ठीक पता राडार द्वारा किन तरंगों की सहायता से लगाया जाता है? -मेसर तरंगों द्वारा
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए किस एक को टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है? -प्रकाश तरंगें
लेसर अथवा किसी अन्य संसक्त प्रकाश स्रोत से निकली दो प्रकाश किरणों के व्यतिकरण से त्रिविमीय प्रतिबिम्ब बनाने से सम्बद्ध संवृति क्या कहलाता है? -होलोग्राफी
नाभिकीय भौतिकी
समस्थानिकों में कौन सा मूल कण समान होता है? -प्रोटॉन
रेडियोसक्रिय पदार्थ कौन सी किरणें उत्सर्जित करता है?
-α, β तथा γ किरणें
नाभिकीय रिएक्टर तथा परमाणु बम में क्या प्रमुख अन्तर है?
-नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियन्त्रित होती है
अल्फा कण का द्रव्यमान लगभग किसके बराबर होता है?
-दो प्रोटॉनों के
परमाणु पाइल का प्रयोग कहाँ होता है? -परमाणु त्वरण में
नाभिकीय संलयन को ताप नाभिकीय अभिक्रिया भी क्यों कहते हैं?
-संलयन नाभिकीय ऊर्जा को ताप में बदल देता है
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में कौन सा शीतलक प्रयुक्त होता है? -गलित सोडियम
आर्सेनिक-74 समस्थानिक का उपयोग किस रोग में किया जाता है?
-ट्यूमर में
कैंसर के निदान के लिए किस रेडियो समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है? कोबाल्ट-60
आयोडीन-131 समस्थानिक का उपयोग किसलिए होता है?
-थायरॉइड ग्रन्थि की सक्रियता में
नाभिकीय भौतिकी के जनक कौन हैं? -डॉ. राजा रामन्ना
नाभिक के स्थायित्व के लिए छ तर्था में क्या सम्बन्ध होना चाहिए?
-र्छ का मान लगभग 1 होना चाहिए
किसी तत्व के रेडियोएक्टिव तथा अस्थायी होने के लिए N/Z का मान कितना होना चाहिए?-जब नाभिक में र्छ का मान 1.5 से अधिक
हो जाता है तो वह अस्थायी और रेडियोएक्टिव बन जाता है
एक रेडियोएक्टिव तत्व का दूसरे में परिवर्तन क्या कहलाता है?
-तत्वान्तरण (Transmutation)
ऑटोमोबाइल इंजन में क्षयन का पता लगाने के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है? -ट्रेसर विधि
आजकल परमाणु बम में किसका उपयोग होता है? -प्लूटोनियम-239
न्यूट्रॉन तथा प्रोट्रॉन के संयोग से किसी नाभिक के बनने में जो ऊर्जा विमुक्त होती उसे क्या कहते हैं? -नाभिक की बन्धन ऊर्जा
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…