एक शब्द का विभिन्न शब्द भेदों में प्रयोग | शब्द का संज्ञा , सर्वनाम और विशेषण , अवयव के रूप में प्रयोग

शब्द का संज्ञा , सर्वनाम और विशेषण , अवयव के रूप में प्रयोग , एक शब्द का विभिन्न शब्द भेदों में प्रयोग किस प्रकार होता है ? एक शब्द का अलग अलग वाक्यों में अलग अलग प्रयोग ?

एक शब्द का विभिन्न शब्द-भेदों में प्रयोग

कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो विभिन्न शब्दभेदों में प्रयुक्त होते हैं । जैसे ‘और‘ शब्द है, इसका संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और अव्यय के रूप में प्रयोग होता है । कुछ उदाहरण सहित प्रयोग नीचे दिये जा रहे हैं-

शब्द. विभिन्न शब्दभेदों में प्रयोग

(1) और

संज्ञा-औरों को भी आने दो।

सर्वनाम-श्याम तो आया, पर और कहाँ चले गये ?

विशेषण- और लड़कियाँ कहाँ गयीं ?

अव्यय-महेश और कृष्ण गये ।

(2) ऐसा

संज्ञा-क्या उसने ऐसा कभी देखा है ?

विशेषण-आज से ऐसा काम मत करना ।

क्रियाविशेषण-राम ऐसा दौड़ा कि सभी लड़के पीछे रह गये ।

(3) एक

संज्ञा-यहाँ तो एक आता है तो एक जाता है ।

सर्वनाम-सभी लड़के आ गये, पर एक नहीं आया ।

विशेषण-मेरी एक बात तो सुन लो ।

(4) अच्छा

संज्ञा-अच्छों के साथ ही रहना चाहिए।

विशेषण-राम अच्छा लड़का है।

क्रियाविशेषण-वह अच्छा गाती है ।

अव्यय-अच्छा, कल देखा जायगा ।

(5) आज

संज्ञा-‘आज‘ एक दैनिक अखबार है ।

विशेषण-राम आज सोमवार को आयेगा ।

अव्यय-आज आप का काम होगा ।

(6) ऊपर

संज्ञा-ऊपर से नीचे उतरो ।

विशेषण-वह ऊपर क्लास में पढ़ता है।

अव्यय-मैंने उसे ऊपर-ऊपर तीन रुपये दिये ।

(7) आगे

संज्ञा-आगे की बात सोचो ।

अव्यय-आगे मत जाओ ।

(8) कुछ

संज्ञा-कुछ आ रहे हैं, कुछ जा रहे हैं ।

सर्वनाम-इन लड़कों में कुछ अच्छे हैं ।

विशेषण-कुछ लड़कियाँ नाच रही हैं।

अव्यय-कुछ न कुछ लिखना होगा ।

(9) केवल

विशेषण-केवल मोहन यहाँ का नेता है।

क्रियाविशेषण-वह केवल पढ़ती है ।

(10) कोई

सर्वनाम-उनमें से कोई आ रहा है ।

विशेषण-कोई गाना गाओ।

(11) क्या

विशेषण-तुम क्या काम करना चाहते हो ?

क्रियाविशेषण-बकबक क्या करते हो, शान्त रहो ।

(12) जो

सर्वनाम-जो श्रम करेगा, सो खाएगा ।

विशेषण-जो चीज पसन्द हो, ले लो।

अव्यय-जो राम आ जाय तो ठीक हो ।

(13) थोड़ा

संज्ञा-थोड़ा और दे दीजिए।

विशेषण-थोड़े सामान से काम चल जायगा ।

अव्यय-उसने थोड़ा किया, पर अच्छा किया ।

(14) बड़ा

संज्ञा-बड़ों की बातें माननी चाहिए ।

विशेषण-यह बड़ा कालेज है।

(15) सीधा

संज्ञा-सीधे का मुँह कुत्ता चाटे ।

विशेषण-राम सीधा लड़का है।

अव्यय-वह सीधा लिखता है।

(16) सुन्दर

विशेषण-यह सुन्दर लड़का है।

क्रियाविशेषण-वह सुन्दर लिखता है ।

(17) भत्ता

संज्ञा-अब किसका भला नहीं होगा ?

विशेषण-वह भला आदमी है।

अव्यय-भला मैं क्या करूँ ?

(18) यह

सर्वनाम-यह कब जायगा ?

विशेषण-यह लड़की सुन्दर है ।

(19) बुरा

संज्ञा-बुरों का साथ मत करो ।

विशेषण-यह बुरा लड़का है।

क्रियाविशेषण-आपने बुरा किया ।