हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

हाइड्रोजन (H) तत्व का परमाणु क्रमांक , परमाणु भार कितना होता है , हाइड्रोजन (H) की खोज किसने और कब की ?

By   June 27, 2023

जानिये हाइड्रोजन (H) तत्व का परमाणु क्रमांक , परमाणु भार कितना होता है , हाइड्रोजन (H) की खोज किसने और कब की ?

प्रश्न : हाइड्रोजन (H) का परमाणु क्रमांक कितना होता है ?

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

उत्तर : हाइड्रोजन (H) का परमाणु क्रमांक ‘1’ होता है अर्थात हाइड्रोजन (H) आवर्त सारणी में नंबर 1 पर पाया जाता है |

प्रश्न : हाइड्रोजन (H) का परमाणु भार क्या होता है ?

उत्तर : हाइड्रोजन (H) तत्व का परमाणु मान ‘1.0079’ होता है |

प्रश्न : हाइड्रोजन (H) की खोज किसने और कब की थी ?

उत्तर : आवर्त सारणी में उपस्थित हाइड्रोजन (H) नामक तत्व की खोज ‘एच. कैवेन्डिश’ द्वारा सन ‘1766’ में की गयी थी |

हाइड्रोजन (H) के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

हाइड्रोजन (H) रेडीयो-धातु है जिसकी परमाणु क्रमांक 1 है। यह सबसे सरलतम और सर्वाधिक आम धातु है और प्राकृतिक रूप से हमारे ब्रह्मांड में सबसे अधिक पाया जाता है। हाइड्रोजन एक एकआयोनिक धातु हो सकता है या यह वायलेट रंग का वायुमंडलीय और अवायविक गैस के रूप में भी पाया जा सकता है।

हाइड्रोजन एक प्रोटॉन और एक इलेक्ट्रॉन से मिलकर बना होता है। यह तत्वरूपी बिंदु रासायनिक अवस्था में वायुमंडल में मुख्य रूप से एक अणु के रूप में पाया जाता है। हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक 1 होने का मतलब है कि यह एक प्रोटॉन और एक इलेक्ट्रॉन से मिलकर बना होता है।

हाइड्रोजन अणु का सरलतम संरचना होने के कारण, यह विभिन्न रासायनिक और उद्योगिक प्रक्रियाओं में उपयोग होता है। यह उर्जा संचय, उर्जा उत्पादन, अभिकर्मक तत्वों के निर्माण, इलेक्ट्रोनिक्स, कैमिस्ट्री, जल विज्ञान, उद्योगों में उपयोग होने वाले इंजीनियरिंग

प्रक्रियाओं, उच्चारण प्रक्रियाओं, औषधियों आदि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हाइड्रोजन अणु का उपयोग विद्युत इंजन, नाभिकीय प्रक्रियाएं, उच्चारण प्रक्रियाएं, उद्योगिक तत्वों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में भी किया जाता है। हाइड्रोजन पर्यावरणीय रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह विद्युत उत्पादन में निर्वात संयंत्रों के रूप में उपयोग किया जा सकता है और केवल जल को उत्पन्न करने के दौरान शून्य उत्सर्जन प्राप्त करता है।