महत्त्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions)
रिक्त स्थान भरो / सत्य या असत्य लिखो / एक शब्द दें (Fill in the Blanks / Write True or False / Give One Word)
- चालनी क्षेत्र में छिद्र संभवतः………………..के कारण बंद हो जाते हैं।
The pores in sieve area close probably due to ———–
- अत्यंत तरूण अवस्था में ……………….. स्त्रोत तथा पत्तियाँ बन जाती है।
In very young stage ————- become source and leaves become ———-.
- फ्लोएम से अन्य कोशिकाओं मे पदार्थों का चालन…….. … कहलाता है ।
The movement of substances from phloem to other cells is called ———–.
- सक्रियित विसरण में चालनी नलिकाओं में………………. गति होती है।
In activated diffusion………………………..movements occur in sieve tubes.
- कोशिका द्रव्य प्रवाह गतिवाद में पदार्थों की गति ……….. एवं विसरण के संयोजन से होती है।
In protoplasmic streaming hypothesis, the movement of substances occurs by combined effort of diffu- |sion and ——–.
- कोशिका द्रव्य प्रवाह गति में पदार्थों का चालन…………………दिशाओं में होता है।
The movement of substances occurs in ———— directions in protoplasmic streaming theory.
- चालनी कोशिकाओं को स्थानान्तरण के लिए ऊर्जा कहां से आती है?
From where the energy for translocation in sieve cells comes?
- चालनी कोशिकाओं में शर्करा, लवण अमिनों अम्ल के अतिरिक्त और क्या प्रवाहित होते हैं?
What else is translocated in sieve cells besides sugars, salts and amino acids?
- कोशिका द्रव्य प्रवाह गति परिकल्पना किस ने दी थी।
Who proposed protoplasmic streaming hypotheses?
- द्रव्यमान प्रवाह की परिकल्पना सबसे पहले किस ने दी थी।
Who proposed mass flow hypothesis for the first time ?
उत्तर : मुंच
- द्रव्यमान प्रवाह के अनुसार सर्वाधिक परासरण व स्फीति दाब किसका होता है?
Which cells have maximum osmotic pressure and turgor pressure according to mass flow hypothesis?
- पादप में परजीवियों की उपस्थिति से फ्लोएम स्थानांतरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । (सत्य / असत्य)
The presence of parasites in plants does not have any effect on phloem translocation. (True/False)
- वलयन प्रयोग में वलयन के बाद भी सामान्य वृद्धि होती रहती है। (सत्य / असत्य)
Normal growth continues even after ringing in ringing experiment. (True/False)
- पोषवाह में स्थानांतरण उर्ध्ववर्ती एवं निम्नवर्ती ही होता है। (सत्य / असत्य)
Translocation in phloem occurs only upwards or downwards. (True/False)
- द्रव्यमान प्रवाह स्फीति दाब प्रवणता के अनुसार होता है। (सत्य / असत्य)
Mass flow occurs according to turgor pressure gradient. (True/False)
- वलयन अथवा मेखला प्रयोग किसने किया?
Who performed ringing experiment?
- पोषवाह में स्थानांतरण की दिशा किस समस्थानिक की मदद से देखी गई ?
Which isotope was used for the study of direction of translocation in phloem ?
- एफिड शूकिका से रस प्राप्त कर अध्ययन किसने किया था?
Who studied the sap obtained from aphid stylet?
- इलेक्ट्रोपरासरण की परिकल्पना……………….ने दी?
proposed electro-osmotic hypothesis.
- वैद्युत परासरण में किस आयन की मुख्य भूमिका मानी जाती है?
Which lon is considered to have important role in electro-osmosis?
- पोषवाह में स्थानांतरण की दिशा किस समस्थानिक की मदद से देखी गई ?
Which isotope was used to study the direction of translocation?
- मुन्च परिकल्पना के अनुसार फ्लोएम में कार्बनिक पदार्थों का स्थानांतरण द्विदिशीय होता है। (सत्य / असत्य)
According to munch hypothesis, translocation of organic substances is phloem occurs in bidirectional (True/False)
उत्तर (Answer)
1.P प्रोटीन/कैलोस, (P proteins/ callose) 2. बीज, (Seed) 3. फ्लोएम अपभारण, ( Phloem unloading) 4. क्रमांकुचन, (Peristal tic movement) 5. जीवद्रव्य भ्रमण, (Cyclosis) 6. दो (Two ) 7. सहचर कोशिकायें से ATP (ATP from companion cells) 8 वृद्धि हार्मोन, (Growth hormones) 9. डीब्रीज (DeVries) 10. मुन्च, ( Munch) 11. पर्णमध्योतक (Mesophyll) 12. असत्य (False ) 13. असत्य, (False ) 14. असत्य (False ) 15. सत्य (True) 16. मेसन एवं मास्केल … (Masaon and Maskell) 17. C14 18. मिट्लर (Mittler) 19. स्पैनर एवं फैनसम (Spanner and Fensom) 20. K* आयन 21. C1422. असत्य (False )
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न (Very Short Answer Type Questions)
- प्रकाश का फ्लोएम स्थानांतरण पर क्या प्रभाव पड़ता है?
What is the effect of light on phloem translocation?
- . कार्बनिक विलयों के स्थानान्तरण में सहचर कोशिका की क्या भूमिका है? ..
What is the role of companion cells in translocation of organic solutes ?
- शूकिका से प्राप्त रस का विश्लेषण क्यों किया जाता है?
Why the sap obtained from stylet is analyzed ?
- वलयन प्रयोग का मूल पर क्या प्रभाव होता है?
What is the effect of ringing experiment on roots?
- स्थानांतरण कोशिकाओं की क्या उपयोगिता है?
What is the importance of transfer cells?
- शिरा भारण क्या होता है?
What is vein loading?
- इलैक्ट्रोपरासरण सिद्धांत के अनुसार चालनी पट्टिका का क्या महत्त्व है ?
What is the importance of sieve plate according to electro-osmotic theory?
- इलेक्ट्रोपरासरणवाद के अनुसार फ्लोएम में चालन कैसे होता है ?
How translocation in phloem occurs according to electro-osmotic hypothesis?
- स्थानांतरण कोशिकाओं की क्या उपयोगिता है ?
What is the importance of transfer cells?
उत्तर (Answers)
- कम तीव्रता पर स्थानांतरण दर कम हो जाती है, 650-760 nm तरंगदैर्ध्य वाले प्रकाश से स्थानान्तरण बढ़ जाता है।
Translocation rate decreases at low intensity and increases at 650-760 nm wavelength of light.
- यह संभवतः स्थानांतरण के लिए वांछित ऊर्जा प्रदान करता है तथा चालनी कोशिका में दाब प्रवणता बनाये रखने में मदद करते हैं।
This probably provides energy needed for translocation and help in maintaining pressure gradient in sieve tubes.
- एफिड अपने भोजन के चूषण के लिए चालनी नलिका में शूकिका प्रविष्ट करवाते हैं। इसके अध्ययन से उसी कोशिका के रस का संघटन मालूम होता है। किसी अन्य कोशिका से मिलावट नहीं हो सकती। …
Aphids insert their stylet into the sieve tubes for suckin their food. The study of the stylet exudates can give information about the composition of cell sap of sieve tubes. No contamination from any other cell is possible.
- मूल को अंततः पोषक पदार्थ न मिल पाने के कारण धीरे-धीरे उस की मृत्यु हो जाती है।
The root finally dies off as they do not get food supply.
- वे पार्श्व स्थानांतरण में मदद करती है एवं विशेषकर उपापचजों की अधिक आवश्यकता वाले क्षेत्र में विकसित होते हैं They help in lateral or radial translocation and develop especially in the areas which require more supply of metabolites.
- पर्णमध्योतक से पोषवाहतक पहुंचने व पदार्थों के फ्लोएम में स्थानांतरण की प्रक्रिया
The process of transfer of substances from leaf mesophyll to phloem cells.
- यह विद्युतपरासरणी पम्पिंग स्टेशन के रूप में कार्य करती है जो शर्करा विलयन के प्रवाह को बढ़ाते हैं इस के लिए ऊर्जा सहचर कोशिकाओं से मिलती है।
It acts as electro-osmotic pumping station which promote the flow of sugar solution. The energy needed for this is supplied by companion cells.
- वैद्युत प्रवणता के अनुसार
According to electron gradient.
- पोषक पदार्थों व लवण आदि के पार्श्व स्थानांतरण में उपयोगी
Useful for lateral transfer of nutrients and salts etc.
निबन्धात्मक प्रश्न (Essay Type Questions)
- कार्बनिक पदार्थों का स्थानांतरण किस के माध्यम से होता है प्रयोग द्वारा समझाइये।
Through which part translocation of organic substances occurs? Explain giving experiment.
- फ्लोएम की संरचना व विभिन्न अवयवों के कार्य के बारे में लिखे ।
Give the structure of phloem and function of its various components.
- कार्बनिक विलयों के स्थानान्तरण की क्रियाविधि बताइये ।
Give the mechanism of translocation of organic solutes.
- कार्बनिक विलेयों के स्थानांतरण को कौन से कारक प्रभावित करते हैं?
Which factors affect the translocation of organic solutes?
- निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें-
Write short notice on the following-
(i) वलयन प्रयोग ( Ringing experiment)
(ii) फ्लोएम रस का विश्लेषण (Analysis of phloem sap)
(iii) फ्लोएम द्वारा स्थानांतरण की दिशा (Direction of phloem translocation)
(iv) स्त्रोत एवं सिंक में संबंध (Relation between source and sink)
(v) कोशिका द्रव्य प्रवाह गतिवाद (Protoplasmic streaming hypothesis)
(vi) द्रव्यमान प्रवाह परिकल्पना (Mass flow hypothesis)
(vii) चालनी नलिका व चालनी क्षेत्र (Sieve tube and sieve area)
(viii) मुन्च परिकल्पना के दोष (Demerits of Munch hypothesis)