वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन relative depression of solvent vapor pressure in hindi

relative depression of solvent vapor pressure in hindi वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन

स्थिर क्वाथी मिश्रण (azeotropic mixture in hindi ) : दो भिन्न क्वथनांक वाले द्रव पदार्थो का मिश्रण जिसे प्रभाजी आसवन द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता एजियोट्रोप्स कहते हैं।

वे द्विअंगी मिश्रण जिनके द्रव एवं वाष्प प्रावस्था में संगठन एक समान होते है , एजियोट्रोप्स कहलाते है।

राउल्ट नियम से धनात्मक व ऋणात्मक विचलन वाले अवयव एक निश्चित संगठन पर स्थिर क्वाथी विलयन बनाते है।

ये दो प्रकार के होते है –

1. निम्नतम स्थिर क्वाथी मिश्रण : राउल्ट के नियम से धनात्मक विचलन वाले अवयव एक निश्चित संगठन पर इस प्रकार का विलयन बनाते है।

इनमें विलयन /मिश्रण का क्वथनांक निम्न क्वथनांक वाले घटक के लगभग समान होता है।

2. उच्चतम स्थिर क्वाथी मिश्रण : राउल्ट के नियम से ऋणात्मक विचलन वाले विलयन एक निश्चित संघटन पर इस प्रकार के स्थिर क्वाथी मिश्रण बनाते है।

इनमें विलयन या मिश्रण के क्वथनांक का मान उच्च क्वथनांक वाले घटक के लगभग पास होता है।

अणु संख्यक गुण (colligative properties)

किसी विलयन के वे गुण जो विलेय पदार्थ के कणों की संख्या पर निर्भर करते है , न की उसकी प्रकृति पर अणुसंख्यक गुण कहलाते है।
अणु संख्यक गुण ∝ विलेय के कणों की संख्या
कण – अणु/परमाणु/आयन
जैसे दो विलयनों में NaCl व CuSO4 के एक एक मोल घुले हो तो इनके अणुसंख्यक गुण समान है।
अणुसंख्यक गुण निम्न 4 प्रकार के होते है –
1. वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन (कमी)
2. क्वथनांक में उन्नयन (वृद्धि)
3. हिमांक में अवनमन
4. परासरण दाब

1. वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन (relative depression of solvent vapor pressure in hindi) :

एक निश्चित ताप पर किसी द्रव की सतह पर उसकी वाष्प के द्वारा डाला गया दाब वाष्प दाब कहलाता है।
किसी शुद्ध विलायक में अवाष्पशील एवं विद्युत अनअपघट्य विलेय पदार्थ को मिलाया जाता है तो विलयन का वाष्पदाब , शुद्ध विलायक की तुलना में कम हो जाता है इसे वाष्प दाब में अवनमन कहते है।
यदि शुद्ध विलायक का वाष्पदाब P एवं विलयन का वाष्पदाब Ps हो तो वाष्पदाब में अवनमन।
वाष्पदाब में अवनमन = P – Ps
विलयन  के वाष्प दाब में अवनमन एवं शुद्ध विलायक के वाष्पदाब के अनुपात को वाष्पदाब में आपेक्षिक अवनमन कहते है।
अत: वाष्पदाब में आपेक्षिक अवनमन = P – Ps/P
वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन के लिए राउल्ट का नियम : किसी अवाष्पशील एवं विद्युत अनअपघट्य ठोस विलेय पदार्थ को शुद्ध विलायक में घोलने पर विलायक के वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन विलेय की मोल भिन्न के बराबर होता है।
यदि NA तथा NB क्रमशः विलेय तथा विलायक के मोलों की संख्याएं हो तो विलेय की मोल भिन्न निम्न होगी
विलेय की मोल भिन्न = NA / (NA+NB)
अत: राउल्ट के नियम से
P – Ps/P = NA / (NA+NB)
यदि विलयन अत्यन्त तनु हो तो समीकरण निम्न प्रकार प्राप्त होता है –
P – Ps/P = NA /NB
अत: हम कह सकते है की वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन विलेय के मोलों की संख्या पर निर्भर करता है अत: यह अणु संख्यक गुण है।