द्रव्यमान प्रतिशत W/W %, आयतन प्रतिशत v/v %, द्रव्यमान आयतन प्रतिशत w/v% की परिभाषा क्या है

विस्तार से पढ़िए द्रव्यमान प्रतिशत W/W %, आयतन प्रतिशत v/v %, द्रव्यमान आयतन प्रतिशत w/v% की परिभाषा क्या है उदाहरण सहित प्रश्न उत्तर लिखिए |

(weight/weight percent) द्रव्यमान प्रतिशत ( W /W % ) – 100 ग्राम विलयन में किसी विलेय की घुली हुई ग्राम (gm ) में मात्रा को द्रव्यमान प्रतिशत कहते है।

द्रव्यमान प्रतिशत = (विलेय का द्रव्यमान / विलयन का द्रव्यमान ) x 100

प्रश्न 1 : 25% w / w यूरिया विलयन का अर्थ बताइये।

उत्तर : 25 ग्राम यूरिया तथा 75 ग्राम जल मिलकर 25% w / w यूरिया विलयन का निर्माण करते है।

अथवा

25 ग्राम यूरिया 100 ग्राम जलीय विलयन में उपस्थित है।

प्रश्न 2 : 25% w / w यूरिया विलयन की मोललता ज्ञात कीजिये।

उत्तर : मोललता (m)  = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलायक का भार (kg में)

m  = 25/60 x 75/1000

m = 100 / 18

m  = 5.5 m

(volume/volume percent) आयतन प्रतिशत (v/v %) : 

100 ml (मिलीलीटर )  विलयन में किसी विलेय की घुली हुई ml (मिलीलीटर )  में मात्रा को आयतन प्रतिशत कहते है।

आयतन प्रतिशत (v/v %) = [विलेय की मात्रा ml (मिलीलीटर ) में / विलयन की मात्रा ml(मिलीलीटर ) में ] x 100

प्रश्न 1  : 5 ml C2H5OH तथा 20 ml जल मिलकर एक विलयन बनाते है तो एथिल अल्कोहल की आयतन प्रतिशतता ज्ञात कीजिये।

उत्तर : विलेय का आयतन = 5 ml

विलयन का आयतन = 5+20 = 25 ml

आयतन प्रतिशत = (5/25 ) x 100 = 20 ml

प्रश्न 2 : 20 ml CCl कार्बन टेट्रा क्लोराइड 40 ml बेंजीन में विलेय है तो आयतन प्रतिशत ज्ञात करो।

उत्तर :  आयतन प्रतिशत (v/v %) = [विलेय की मात्रा ml (मिलीलीटर ) में / विलयन की मात्रा ml(मिलीलीटर ) में ] x 100

आयतन प्रतिशत = (20 /60 ) x 100 = 33.3 ml

(weight/volume percent) द्रव्यमान आयतन प्रतिशत (w/v %) : 

100 ml विलयन में किसी विलेय की खुली हुई ग्राम में मात्रा को द्रव्यमान आयतन प्रतिशत कहते है।

द्रव्यमान आयतन प्रतिशत = (विलेय का ग्राम में भार / विलयन का आयतन ml  में ) x 100

प्रश्न 1 : 50 ml जलीय विलयन में 5 ग्राम नमक घुला हुआ है तो नमक का द्रव्यमान -आयतन प्रतिशत ज्ञात करो।

उत्तर :        द्रव्यमान आयतन प्रतिशत = (विलेय का ग्राम में भार / विलयन का आयतन ml  में ) x 100

द्रव्यमान-आयतन प्रतिशत = (5/50 ) x 100 = 10 W/V %

#द्रव्यमान प्रतिशत किसे कहते है समझाइये , आयतन प्रतिशत को परिभाषित कीजिये , द्रव्यमान प्रतिशत W /W % आयतन प्रतिशत v/v % द्रव्यमान आयतन प्रतिशत w/v % में अंतर बताइएं , द्रव्यमान आयतन प्रतिशत किसे कहते है , Mass percentage w/w% volume percent v/v% mass volume percent w/v% द्रव्यमान प्रतिशत W/W % आयतन प्रतिशत v/v % द्रव्यमान आयतन प्रतिशत w/v % की परिभाषा क्या है in hindi