चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ और इनकी विशेषताएं लिखिए Magnetic field lines

किसी चुम्बकीय विद्युत के लिए चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ प्रदर्शित कीजिए इनकी परिभाषा दीजिए और इनकी विशेषताएं लिखिए।
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ (Magnetic field lines):- वह रेखाएँ जिनके किसी बिन्दु पर खिंची गई स्पर्श रेखा उस बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को व्यक्त करती है।
 विशेषताएँ (properties of magnetic field):
1. चुम्बक के बाहर N  से S की ओर जाती है जबकि चुम्बक के अन्दर  S से N की ओर जाती है अतः यह बंद वक्र होती है।
2. इनके किसी बिन्दु पर खिची हुई रेखा उस बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की  दिशा को व्यक्त करती है।
3. ये क्षेत्र रेखाएँ आपस में काटती नहीं है क्योंकि यदि ये कटेगी तो कटान बिन्दु पर एक अधिक स्पर्श रेखाए खीचीं जा सकती है जिसका तात्पर्य होगा कि कटान बिन्दु पर चुम्बकीय क्ष्ज्ञेत्र अनेक दिशाओं में है जो सम्भव नहीं है अतः ये आपस में काटती नहीं है।
4. एकांक क्षेत्रफल के लम्बव्त गुजरने वाली चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चुम्बकीय क्षेत्र के मान को प्रदर्शित करती है।
सूत्र
5. जहाँ चुम्बकीय रेखाएं नजदीक नजदीक होती है वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र का मान अधिक होता है और जहाँ जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र का मान कम होता है
6. समानांतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं सम चुम्बकीय क्षेत्र को व्यक्त करती है।