हाइड्राइड के गुण , डाई ऑक्सीजन या O2 Hydride properties

हाइड्रोजन के प्रति क्रियाशीलता या 16 वर्ग के हाइड्राइड :
16 वर्ग के तत्व हाइड्रोजन से क्रिया करके H2E प्रकारके यौगिक बनाते हैं जैसे H2O , H2S , H2Se , H2Te आदि
हाइड्राइड के गुण (Hydride properties):
  1. क्वथनांक :
जल के अणुओं के मध्य अन्तरा अणुक हाइड्रोजन बंध होता है अणुओं के मध्य संगुणन होती है , अतः H2O द्रव है  द्रव होने के कारण इसका क्वथनांक अधिक होता है
H2S के अणुओ के मध्य दुर्बल वांडरवाल बल होते हैं अतः यह गैस है , गैस होने के कारण इसका क्वथनांक कम होता है
16  वर्ग के हाइड्राइड के क्वथनांक का बढ़ता क्रम
H2S < H2Se < H2Te < H2O
2. अपचायक गुण :
हाइड्रोजन त्यागने के गुण को अपचायक गुण कहते हैं , E-H bond की बन्ध लंबाई बढ़ने पर हाइड्रोजन त्यागने की प्रवृति बढ़ती है अतः अपचायक गुण बढ़ते हैं
अपचायक का बढ़ता गरम
H2O < H2S < H2Se < H2Te
3. तापीय स्थायित्व :
E-H  बन्ध की बन्ध लंबाई बढ़ने पर बन्ध वियोजन ऊर्जा कम होती जाती है जिससे तापीय स्थायित्व कम होता जाता है
अतः तापीय स्थायित्व का घटता हुआ क्रम
H2O > H2S > H2Se > H2Se
4. अम्लीय गुण :
H+ आयन त्यागने के गुण को अम्लीय गुण कहते हैं , बंध लंबाई बढ़ने पर H+ आयन त्यागने का गुण बढ़ता जाता है अतः अम्लीय गुण बढ़ते जाते हैं
H2O < H2S < H2Se < H2Te
डाई ऑक्सीजन (Die oxygen) या O2 :
बनाने की प्रयोगशाला विधि :
2KClO3 2KCl + 3O2
गुण :
  1. यह रंगहीन , गंधहीन , स्वादहीन गैस है
  2. यह धातु , अधातु  व यौगिकों से क्रिया करके ऑक्साइड बनाती है
2Ca + O2 2CaO
4Al + 3O2 2Al2O3
P4 + 5O2 2P2O5
S + O2 SO2
CH4 + 2O2 CO2 + H2O
C2H4 + 3O2 2CO2 + 2H2O